अखिल बिहार शतरंज संघ और भागलपुर जिला शतरंज संघ की ओर से आयोजित 13वीं बिहार इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह आज संपन्न हुआ। भागलपुर में शतरंज संघ और जिला शतरंज संघ की ओर से शतरंज प्रतियोगिता तीन दिवसीय चला। जिसमें बिहार के विभिन्न जिल
.
कार्यक्रम का समापन संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह, महापौर डॉ. बासुंधरा लाल, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार और समाजसेवी विजय यादव ने बोर्ड पर शतरंज की चाल चलकर किया। इसके बाद विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
खिलाड़ी को किया गया सम्मानित।
कई जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया
प्रतियोगिता में कई जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। खेल दोनों वर्गों में आयोजित हुआ और खिलाड़ियों की आयु सीमा के आधार पर कैटेगरी तय की गई थी। प्रत्येक वर्ग के विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की गई।
गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके प्रयासों की सराहना भी की। इस अवसर पर प्रतियोगिता निदेशक विजय कुमार यादव, संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार राय, मुख्य निर्णायक शाहिद हुसैन और हेमंत मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आज समारोह के साथ प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया गया।