Homeबिहारभागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियां पूरी: डीएम ने...

भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियां पूरी: डीएम ने रेलवे स्टेशन, बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण, कमियों को दूर करने के निर्देश – Bhagalpur News


भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने अधिकारियों के साथ बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम और तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया।

.

खिलाड़ियों की सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था समेत बुनियादी सुविधाओं की गहनता से जांच की। राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए। इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

इसके बाद जिलाधिकारी भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। प्लेटफॉर्म पर साफ-सफाई, पेजयल, स्वागत काउंटर, मेडिकल सहायता और ट्रैफिक नियंत्रण से संबंधित व्यवस्थाओं को देखा।

खेल स्थल का निरीक्षण करते अधिकारी।

होटल संचालकों को निर्देश

जिलाधिकारी खिलाड़ियों के ठहरने के लिए चिन्हित होटल भी पहुंचे। यहां उन्होंने रूम की साफ-सफाई, खानपान, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा का जायजा लिया। खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए होटल संचालक को सख्त निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर काम करने को कहा। उन्होंने कहा खेलों के सफल आयोजन के लिए हर संभव प्रयास करें। भागलपुर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का यह एक बड़ा अवसर है, जिसे सफल बनाने में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version