Homeबिहारभारतीय युवा रिले टीम ने रचा इतिहास: रिट्ज़बरी चैम्पियनशिप में बनाया...

भारतीय युवा रिले टीम ने रचा इतिहास: रिट्ज़बरी चैम्पियनशिप में बनाया नया U-20 राष्ट्रीय रिकॉर्ड, कांस्य पदक पर जमाया कब्जा – Nalanda News


भारतीय युवा रिले टीम ने पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

श्रीलंका के महिंद्रा राजपक्षे स्टेडियम में संपन्न हुई तीसरी रिट्ज़बरी रिले चैम्पियनशिप 2025 में भारत की अंडर-20 पुरुष 4×400 मीटर रिले टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है। टीम ने 3:08.02 सेकंड का समय निकालकर नया राष्ट्रीय U20 रिकॉर्ड स्

.

9 से 11 अप्रैल तक चले इस प्रतिष्ठित आयोजन में भारतीय टीम के चारों धावकों- जे पी एस जेरोम संजय निशांत, शरण मेगावर्नम, मोहम्मद अशफाक और सेतु मिश्रा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से अंचोर लेग में बिहार के सेतु मिश्रा ने अपनी असाधारण गति और तकनीक से टीम को पोडियम तक पहुंचाया।

रिट्ज़बरी चैम्पियनशिप में नया राष्ट्रीय U20 रिकॉर्ड बनाया है।

युवा टीम को हार्दिक बधाई

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सेमरो पांडेय टोला से आने वाले सेतु मिश्रा की यह उपलब्धि ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। उनकी माता संध्या मिश्रा का सपोर्ट उनकी इस सफलता में महत्वपूर्ण रहा है। सेमरा रेलवे स्टेशन के पास के इस छोटे से गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना निश्चित रूप से प्रशंसनीय है।

बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली, अध्यक्ष सलीम परवेज और कोषाध्यक्ष राजू सिंह समेत संघ के सभी सदस्यों ने इस युवा टीम को हार्दिक बधाई दी है। श्री अली ने कहा की सेतु और उनके साथियों की यह उपलब्धि बिहार और पूरे देश के युवा एथलीटों के लिए प्रेरणादायक है। इन्होंने साबित कर दिया है कि प्रतिभा और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version