भारत का पहला AI डेटा सेंटर पार्क नवा रायपुर में बनेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को इसका भूमिपूजन किया। इस सेटर में 1 हजार करोड़ का इंवेस्टमेंट होगा। 2000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। देश के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डेटा सेंट
.
यह डेटा सेंटर पार्क 13.5 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। इसमें 2.7 हेक्टेयर हिस्सा विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) के रूप में विकसित होगा। रैक बैंक डेटा सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड इस सेंटर को डेवलप कर रहा है। पहले चरण में 5 मेगावाट क्षमता का सेंटर बनेगा।
इसे 150 मेगावाट तक एक्सपेंड किया जाएगा। भविष्य में इस प्रोजेक्ट में लगभग 2000 करोड़ रुपS का अतिरिक्त निवेश आने की बात सरकार की ओर से कही गई है।
क्या होगा इस सेंटर में ?
इस सेंटर में स्टोरेज और प्रोसेसिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), हेल्थटेक, डिफेंस, फिनटेक और डेटा एनालिटिक्स जैसे सेक्टर में सेवाएं भी दी जाएंगी। पार्क में GPU आधारित हाई-एंड कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, रिकॉर्डिंग, लाइव डेटा स्ट्रीमिंग, और AI प्रॉसेसिंग जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं होंगी।
इस प्रोजेक्ट में 500 लोगों को नौकरी मिलेगी। इनडायरेक्ट तौर पर 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां हाई-एंड कंप्यूटिंग, लाइव डेटा स्ट्रीमिंग, एआई प्रोसेसिंग और डेटा एनालिटिक्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसका असर हेल्थटेक, फिनटेक, स्मार्ट एग्रीकल्चर और रक्षा क्षेत्र में बड़े बदलावों के रूप में दिखाई देगा।
छत्तीसगढ़ को क्या फायदा मिलेगा
- * रोजगार- यह डाटा सेंटर पार्क आईटी, डाटा एनालिटिक्स, और तकनीकी रखरखाव जैसे क्षेत्रों में हजारों नौकरियां पैदा करेगा। छत्तीसगढ़ के युवा इस सेक्टर में करियर बनाना चाहें तो दिल्ली-मुंबई या बैंगलोर जाना होता है। अब रायपुर में ही इस सेक्टर में काम हो सकेगा।
- * किसानों की मदद: AI तकनीक से किसानों को स्मार्ट खेती, मौसम की सटीक जानकारी, और फसल प्रबंधन में मदद मिलेगी। इससे उनकी मेहनत का ज्यादा फल मिलेगा।
- * आदिवासियों को डिजिटल ताकत: दूरदराज के आदिवासी इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, और सरकारी सेवाएं डिजिटल रूप से आसानी से पहुंचेंगी।
- * आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़: यह पार्क राष्ट्रीय और वैश्विक डाटा ट्रैफिक को संभालेगा, जिससे सरकारी सेवाएं तेज होंगी और राज्य डिजिटल रूप से आत्मनिर्भर बनेगा।
CM साय ने क्या कहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई उद्योग नीति के कारण कम समय में ही देश विदेश से स्थापना के लिए उद्योग आ रहे हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि इसी साल स्थापना दिवस पर डाटा सेंटर का लोकार्पण हो जाए। हम एक ऐसा छत्तीसगढ़ बना रहे हैं, जहां के युवा सेमीकंडक्टर भी तैयार करेंगे और एआई सेवाएं भी देंगे।
एआई डेटा सेंटर से प्रदेश में एआई आधारित सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। उद्योग और व्यापार जगत के साथ इसका सीधा लाभ लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मिलेगा।
डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के कैबिनेट में लिए गए निर्णय पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दिन पहले ही हमारी कैबिनेट ने डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के लिए नवा रायपुर अटल नगर में स्टेट ऑफ आर्ट नाइलिट (State of Art NIELIT) की स्थापना के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) को लगभग 10 एकड़ जमीन निःशुल्क आबंटित की है।