Homeस्पोर्ट्सभारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब और कहां...

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे कुल 8 मैच – India TV Hindi


Image Source : GETTY
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

India Tour of Australia 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 के लिए अपने घरेलू इंटरनेशनल शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इसके तहत भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल का भी खुलासा हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (30  मार्च) को अपने घरेलू इंटरनेशनल शेड्यूल की पुष्टि की, जिसका आगाज 10 अगस्त से होगा। जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा पूरा करने के कुछ सप्ताह बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के डार्विन, केर्न्स और मैके में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन T20I और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। मैके पहली बार ऑस्ट्रेलिया की मेन्स टीम की मेजबानी करेगा। वहीं, डार्विन 17 सालों में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करेगा। 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे और T20I सीरीज के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच यानी 21 दिनों में कुल 8 मैच खेलेगी। वनडे सीरीज के तहत कुल 3 मैच खेले जाएंगे जबकि T20I सीरीज में 5 मैचों का आयोजन होगा। इसके बाद 21 नवंबर से एशेज 2025-26 का आगाज होगा। एशेज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। 

ऑस्ट्रेलिया का घरेलू इंटरनेशनल शेड्यूल इस प्रकार है:

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (3 T20I, 3 ODI)

  • 10 अगस्त: पहला T20I, डार्विन (N)
  • 12 अगस्त: दूसरा T20I, डार्विन (N)
  • 16 अगस्त: तीसरा T20I केर्न्स (N)
  • 19 अगस्त: पहला वनडे, केर्न्स (D/N)
  • 22 अगस्त: दूसरा वनडे, मैके (D/N)
  • 24 अगस्त: तीसरा वनडे, मैके (D/N)

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (3 ODI, 5 T20I )

  • 19 अक्टूबर: पहला वनडे, पर्थ स्टेडियम (D/N)
  • 23 अक्टूबर: दूसरा वनडे, एडिलेड (D/N)
  • 25 अक्टूबर: तीसरा वनडे, सिडनी (D/N)
  • 29 अक्टूबर: पहला T20I, कैनबरा (N)
  • 31 अक्टूबर: दूसरा T20I, MCG (N)
  • 2 नवंबर: तीसरा T20I, होबार्ट (N)
  • 6 नवंबर: चौथा T20I, गोल्ड कोस्ट (N)
  • 8 नवंबर: पांचवां T20I, गाबा (N)

Image Source : INDIA TV

IND vs AUS

Image Source : INDIA TV

IND vs AUS

मेन्स एशेज 2025-26 

  • 21-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ स्टेडियम
  • 4-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, गाबा (डे-नाइट)
  • 17-21 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, एडिलेड
  • 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, एमसीजी
  • 4-8 जनवरी, पांचवां टेस्ट, एससीजी

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तानी टीम को लगा तगड़ा झटका, इस टीम ने पाकिस्तान टूर से ODI सीरीज को हटाया

MI vs KKR: मुंबई और KKR के बीच ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें कौन सी टीम है आगे

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version