Homeस्पोर्ट्सभारत में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए 7 टीमों ने मारी...

भारत में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए 7 टीमों ने मारी एंट्री, सिर्फ एक स्थान बाकी – India TV Hindi


Image Source : ICC TWITTER
बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज महिला टीम

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत की धरती पर होने जा रहा है। इसमें कुल 8 टीमों को हिस्सा लेना है। भारतीय महिला टीम ने इसमें मेजबान होने के नाते क्वालीफाई किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका की महिला टीमें भी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। फिर दो स्थान बचे हुए थे, जिसके लिए आईसीसी ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर का आयोजन किया। क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से दो ही भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। 

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हिस्सा ले रही टीमें:

पाकिस्तान, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, थाईलैंड

पाकिस्तानी टीम कर चुकी है क्वालीफाई

इन 6 टीमों से उन दो को ही जगह मिलेगी, जो महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में होंगी। खास बात ये है कि पाकिस्तान टीम इस समय पर टॉप है और उसके 8 अंक हैं उसने भारत में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस तरह से 7 टीमें अब तक क्वालीफाई कर चुकी हैं और सिर्फ एक स्थान ही खाली है, जिसके लिए तीन टीमें बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज की महिला टीमें रेस में शामिल हैं।

बांग्लादेश की टीम के पास है सुनहरा चांस

महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई करने के लिए तीनों टीमों में से सबसे ज्यादा चांस बांग्लादेश महिला टीम के हैं, क्योंकि इस समय वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। उसने अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की है और एक मैच हारा है। प्लस 1.033 नेट रन रेट के साथ उसके 6 अंक हैं। अब 19 अप्रैल को बांग्लादेशी टीम का सामना पाकिस्तानी महिला टीम से होगा। अगर वह इसमें जीत हासिल कर लेती है, तो आराम से महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के पास महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में खेलने का मौका

दूसरी तरफ स्कॉटलैंड महिला टीम और वेस्टइंडीज की टीमें भी क्वालीफाई करने की रेस में शामिल हैं। दोनों टीमों के इस समय चार-चार अंक हैं। लेकिन रेट रन नेट के मामले में स्कॉटलैंड की टीम (0.136 नेट रन रेट) वेस्टइंडीज (0.283 नेट रन रेट) से आगे है। इसी वजह से स्कॉटलैंड प्वाइंट्स टेबल में तीसरे और वेस्टइंडीज चौथे नंबर पर काबिज है।

अब वेस्टइंडीज को 19 अप्रैल को थाईलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इसी तारीख को बांग्लादेश का मुकाबला पाकिस्तान से होना है। वहीं स्कॉटलैंड की टीम 18 अप्रैल को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी। इन तीनों मैचों के बाद तय होगा कि महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए कौन टीम क्वालीफाई करेगी।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए अब तक क्वालीफाई करने वाली टीमें:

भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version