Homeविदेशभास्कर अपडेट्स: पुणे में ऑडी के बोनट पर मोटर साइकिल सवार...

भास्कर अपडेट्स: पुणे में ऑडी के बोनट पर मोटर साइकिल सवार को 3 KM तक घसीटा, 3 गिरफ्तार


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में ऑडी कार सवार ने बोनट पर मोटर साइकिल सवार को 3 किलोमीटर तक घसीटा। घटना 1 दिसंबर की है जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। पुलिस ने बताया कि एक मामूली विवाद के चलते बाइक सवार की जान लेने की कोशिश की गई।

पुलिस ने बताया कि ऑडी कार चालक कमलेश पाटिल (23) और उसके दो साथियों हेमंत म्हालस्कर (26) और प्रथमेश दराडे (22) को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के समय ये दोनों भी कार में मौजूद थे।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

भारत ने तैयार की स्वदेशी एंटीबायोटिक मेडिसिन नेफिथ्रोमाइसिन, यह 10 गुना ज्यादा असरदार

भारत ने अब तक की सबसे सटीक एंटीबायोटिक दवा विकसित करने में सफलता हासिल की है। नेफिथ्रोमाइसिन नामक यह दवा मरीजों को घातक बैक्टीरियल संक्रमण से बचाने में असरकारक होगी। बैक्टीरियल निमोनिया से पीड़ितों के लिए यह संजीवनी साबित होगी।

यह अब तक इस्तेमाल की जाने वाली एजिथ्रोमाइसिन की तुलना में आठ से 10 गुना असरदार होगी और ठीक करने में कम वक्त लेगी। मुंबई स्थित वाकहार्ट ने इसे जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद के सहयोग से विकसित किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version