घटना स्थल पर पुलिस जांच करते हुए।
भिंड के अटेर थाना क्षेत्र के अंगदपुरा गांव में बुधवार रात चोरों ने एक किसान के घर से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। चोर छत के रास्ते घर में घुसे और परिवार के सोते समय वारदात को अंजाम दिया।
.
अटेर थाना प्रभारी अभिषेक गौतम ने बताया कि किसान भानुप्रताप सिंह भदौरिया के घर चोरों ने कमरे की कुंडी तोड़कर बॉक्स और अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी चुरा ली। परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह जागने पर चोरी का पता चला।
चोरी की वारदात को ट्रैस करने के लिए डॉग स्क्वॉड टीम बुलाई।
डॉग स्क्वॉड टीम कर रही सर्चिंग
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। पुलिस के अनुसार चोरी का सामान एक से डेढ़ लाख रुपए का है, जबकि पीड़ित का कहना है कि पांच से सात लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।