Homeराज्य-शहरभिंड में नपा टीम ने दुकानों से पकड़ी प्रतिबंधित पॉलीथिन: दो...

भिंड में नपा टीम ने दुकानों से पकड़ी प्रतिबंधित पॉलीथिन: दो दर्जन दुकानों से 18 किलो पॉलीथिन जब्त; ग्राहक बनकर सब्जी मंडी पहुंचे अधिकारी – Bhind News


भिंड नगर पालिका की टीम ने बुधवार को शहर की सब्जी मंडी में प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ग्राहक बनकर दुकानों पर पहुंची और पॉलीथिन मांगी। जैसे ही दुकानदार ने पॉलीथिन निकाली टीम ने उसे जब्त कर लिया।

.

गौरतलब है कि सरकार ने 1 मई 2017 से 50 माइक्रॉन से कम की पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया था, बावजूद इसके शहर में इसके उपयोग की जानकारी मिल रही थी। नगर पालिका ने बुधवार को निरीक्षण अभियान चलाया।इस दौरान दो दर्जन दुकानों से 18 किलो 500 ग्राम पॉलीथिन बरामद की गई और दुकानदारों से 1800 रुपए जुर्माना वसूला गया।

नपा कर्मचारी ग्राहक बनकर दुकानों पर पहुंचे।

स्वच्छता निरीक्षक बनी ग्राहक

कार्रवाई के तहत स्वच्छता निरीक्षक रश्मि भदौरिया सब्जी मंडी में प्रदीप जैन की किराना दुकान पर पहुंची। उन्होंने ग्राहक बनकर दुकानदार से पॉलीथिन मांगी। दुकानदार ने 2.25 किलो पॉलीथिन बाहर निकाली, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया। इसके बाद टीम मामा जैन की दुकान पर पहुंची। जब दुकानदार ने पॉलीथिन नहीं होने की बात कही, तो टीम ने दुकान की तलाशी ली और एक बोरी में छुपाकर रखी 16 किलो से अधिक पॉलीथिन बरामद कर ली।

टीम ने दुकानों से जुर्माना भी वसूला।

आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी

इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक नरेंद्र गुप्ता, विश्वनाथ कुशवाह, विनोद बघेल सहित नगर पालिका की टीम मौजूद रही। नगरपालिका ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे और प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version