Homeराज्य-शहरभिंड में लवली शर्मा सुसाइड केस में कैंडल मार्च निकाला: परिजनों...

भिंड में लवली शर्मा सुसाइड केस में कैंडल मार्च निकाला: परिजनों ने ससुराल पक्ष की गिरफ्तारी की मांग उठाई; पिता बोले- बेटी को मारा गया – Bhind News



गांधी प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।

भिंड शहर में चर्चित लवली शर्मा आत्महत्या प्रकरण को लेकर रविवार शाम परिजनों और आमजन ने मिलकर कैंडल मार्च निकाला और न्याय की मांग की। यह मार्च अटेर रोड स्थित बेटी बचाओ चौराहे से शुरू होकर गोल मार्केट तक पहुंचा, जहां गांधी प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियां ज

.

लवली शर्मा के मुरैना निवासी परिजन, करीब 25 गाड़ियों के काफिले के साथ भिंड पहुंचे, और मार्च में शहर के कई नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। लवली के पिता राकेश दंडोतिया ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लवली को उसके ससुर और स्कूल संचालक राजेश शर्मा के अवैध कारोबार की जानकारी हो गई थी, इसीलिए उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया।

उन्होंने सवाल उठाया कि मृतिका को डबल सूट पहनाकर क्यों फंदे पर लटकाया गया और जब वह फांसी पर लटकी मिली, तब राजेश शर्मा वीडियो क्यों बना रहे थे? इन बिंदुओं की निष्पक्ष जांच और ससुराल पक्ष की गिरफ्तारी की मांग की गई।

राकेश दंडोतिया ने यह भी आरोप लगाया कि 2 अप्रैल को घटना के बाद से अब तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और राजनीतिक दबाव में जांच को धीमा किया जा रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version