Homeछत्तीसगढभिलाई निगम पर 39 लाख का घोटाला का आरोप: वैशाली नगर...

भिलाई निगम पर 39 लाख का घोटाला का आरोप: वैशाली नगर विधायक ने CM को लिख पत्र, कहा- बिना काम कराए निकाली गई राशि – durg-bhilai News


भिलाई नगर निगम लाखों का भ्रष्टाचार

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भिलाई नगर निगम पर 39 लाख का घोटाला करने का आरोप लगाया है। विधायक ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से शिकायत की है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि बिना काम कराए सड़क मरम्मत के नाम पर 25 लाख और पेयजल के नाम पर 14 लाख निगम मद से न

.

उन्होंने आरोप लगाया है कि नगर निगम भिलाई में तात्कालीन आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव की बगैर जानकारी के निगम मद से भुगतान कर दिया गया है। यह एक बड़ा भ्रष्टाचार को उजागर करता है। एक तरफ निगम कर्मचारियों को वेतन देने सहित अन्य आवश्यक भुगतान को लेकर फंड नहीं है और दूसरी तरह इस तरह मद को निकाला जा रहा है।

रिकेश सेन ने घोटाले को लेकर लिखा पत्र

आदेश जारी करने से तात्कालीन कमिश्नर का इनकार

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कुछ सूचीबद्ध कार्यों के संबंध में जब तात्कालीन कमिश्नर देवेश कुमार ध्रुव को फोन कर जानकारी भी मांगी। इस पर देवेश ध्रुव ने साफ कहा कि सभी कार्य न तो उनके संज्ञान में हैं और न ही उन्होंने ऐसे किसी कार्य को लेकर आदेश जारी किया है।

फर्जी दस्तखत कर निकाली गई रकम

विधायक का आरोप है कि अगर तात्कालीन कमिश्नर को निगम मद के ऐसे दुरुपयोग की जानकारी नहीं है तो यह आशंका करना लाजमी है कि निगम आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर और कूटरचना करके ऐसे कार्यों का भुगतान किया गया है। उन्होंने इसकी शिकायत प्रभारी आयुक्त नगर निगम भिलाई बजरंग दुबे और कलेक्टर दुर्ग ऋचा प्रकाश चौधरी से भी की है।

39 लाख रुपए डालने वाले का नाम उजागर नहीं

निगम मद से 25 लाख सड़क मरम्मत, 14 लाख पेयजल सहित कई अन्य कार्यों को लेकर निकाले गए मद की शिकायत विधायक ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की है। पत्र में उन्होंने ऐसे कार्यों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। हालांकि यह घोटाला किसने किया है, इसके बारे में विधायक ने कोई जानकारी नहीं दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version