Homeछत्तीसगढभिलाई में कैरम नहीं खिलाया तो बच्ची ने लगाई फांसी: खेल...

भिलाई में कैरम नहीं खिलाया तो बच्ची ने लगाई फांसी: खेल के दौरान भाई-बहन से हुआ झगड़ा; रस्सी के फंदे से झूली मासूम – durg-bhilai News


छत्तीसगढ़ के भिलाई में 9 साल की बच्ची ने इसलिए खुदकुशी कर ली, क्योंकि उसके भाई-बहन ने उसे कैरम नहीं खेलने दिया। पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। स्मृति नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.

स्मृति नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना खम्हरिया गांव की है। यहां के रहने वाले सेवक राम निषाद (60 साल) के 12 बच्चे हैं। उनकी छेटी बेटी पिया नेताम 9 साल अपनी जुड़वा बहन और अन्य के साथ शनिवार सुबह 11 बजे घर में कैरम खेल रही थी।

स्मृति नगर चौकी सुपेला भिलाई

खेल के दौरान कुछ बेइमानी की बात को लेकर भाई बहन में झगड़ा हुआ तो उन लोगों ने पिया को खिलाने से मना करके वहां से भगा दिया। पिया रोते हुए घर के अंदर गई और माता-पिता से शिकायत की। मां-बाप ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया तो वो रोते हुए कमरे में चली गई।

बेड पर चढ़कर रस्सी बांधकर बनाया फंदा

इसके बाद कमरे के अंदर बेड पर चढ़कर परछी में पाइप से रस्सी बांधकर उसने फंदा लगाया और उसमें झूल गई। जब माता पिता अंदर पहुंचे तो देखा कि पिया फंदे पर थी। उन्होंने रस्सी को काटा और तुरंत उसे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही स्मृति नगर पुलिस अस्पताल पहुंची। उन्होंने पंचनामा तैयार कर बच्ची के शव को सुपेला अस्पताल भेजा। यहां रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए 1- सुशांत की मौत से दुखी छात्रा ने किया सुसाइड:मरने से पहले पिता के साथ देखी छिछोरे, सुसाइड नोट में लिखा- उसका चला जाना अच्छा नहीं लगा

सुशांत की मौत से आहत उनके फॉलोअर्स ने अब आत्महत्या करना भी शुरू कर दिया है। ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ के भिलाई से सामने आई है, जहां 13 साल की छात्रा ने सुशांत की याद में फांसी लगा ली। मरने से पहले उसने दो लाइन का सुसाइड नोट भी लिखा। नोट में उसने लिखा है कि सुशांत का दुनिया से चला जाना अच्छा नहीं लगा। इसलिए वह खुदकुशी कर रही है। यहां पढ़िए पूरी खबर 2 – छत्तीसगढ़ में 7वीं के छात्र ने किया सुसाइड:सोने से पहले मोबाइल मांगा था; पिता ने इनकार किया तो बाथरूम में फांसी लगा ली​​​​​​​

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 13 साल के बच्चे को पिता ने देर रात मोबाइल देने से मना कर दिया। इससे नाराज बेटे ने रात को ही अपने घर के बाथरूम में फांसी लगा ली। बुधवार देर रात करीब ढाई बजे दादी ने बाथरूम में लटकती उसकी लाश देखी। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर की है।​​​​​​​​​​​​​​ यहां पढ़िए पूरी खबर



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version