Homeहरियाणाभिवानी में अवैध कब्जे पर चला पीला पंजा: गुजरानी रोड पर...

भिवानी में अवैध कब्जे पर चला पीला पंजा: गुजरानी रोड पर 5 एकड़ में 17 डीपीसी, कच्चे रास्ते व डीमार्केशन तोड़ा – Bhiwani News



जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण ढहाते हुए

भिवानी में गुजरानी रोड पर नगर योजनाकार ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण हटाए। इस दौरान पुलिसबल भी तैनात रहा। वहीं 5 एकड़ से अवैध कब्जा हटाया गया है। भिवानी के DC महावीर कौशिक के निर्देशानुसार नगर योजनाकार विभाग ने बुधवार को अवैध निर्माण हटाने का अभि

.

इस दौरान विभाग ने मौजा भिवानी लोहड़ भिवानी-गुजरानी रोड़ से अवैध निर्माण हटाया। नगर योजनाकार विभाग के अनुसार विभाग को मौजा भिवानी लोहड़ के तहत आने वाले भिवानी-गुजरानी रोड़ पर अवैध निर्माण की जानकारी प्राप्त हुई। अवैध निर्माण के बारे में जिलाधीश महावीर कौशिक को अवगत करवाया गया। जिलाधीश ने अवैध निर्माण को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।

5 एकड़ से हटाया अवैध कब्जा उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण हटाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश ने एसडीई सुनील कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। इस दौरान पुलिस बल की भी ड्यूटी लगाई गई। विभाग के मौजा भिवानी लोहड़ भिवानी-गुजरानी रोड़ से लगभग पांच एकड़ में से 17 डीपीसी, कच्चे रास्ते व डीर्माकेशन को जेसीबी से तोड़ा गया।

वहीं दूसरी ओर डीसी महावीर कौशिक ने बताया कि जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है। इसको हटाने का यह अभियान जारी रहेगा। विभाग द्वारा इस दौरान लोगों को समझा भी जाता है कि वे जिला में अनुसूचित सड़कों की हरित पट्टी, सरकारी जमीन पर कहीं भी व किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण ना करें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version