राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने अपने निवास पर की प्रेसवार्ता।
हरियाणा भिवानी पहुंची राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हुड्डा को सलाह दी कि उनकी उम्र अधिक हो गई है, अब उन्हें आराम कर कांग्रेस के नए नेताओं को संरक्षण देना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्य
.
किरण चौधरी ने कहा कि राज्यसभा में पीठाधीन उपाध्यक्ष की भूमिका के दौरान उन्होंने कांग्रेस की सदन ना चलने देने की मंशा को नजदीक से देखा है। उन्होंने प्रदेश भर से आए भाजपा कार्यकर्ताओं की जन समस्याओं को खुला दरबार लगाकर सुना।
ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी।
किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न की उपाधि देने के साथ ही उनके नाम से अंबेडकर भवन का निर्माण भी करवाया। कांग्रेस सिर्फ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर वोट बटोरने व जातिगत विभाजन में ही लगी रही।
नशाखोरी पर जताई चिंता
किरण चौधरी ने प्रदेश में नशाखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकत्तर नशा पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करता है। पुलिस को और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। पत्रकारों द्वारा किसान नेता डल्लेवाल के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में किरण चौधरी ने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल लंबे समय से बीमार है। वे उनकी लंबी आयु की कामना करती है।