पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी
भिवानी के तोशाम थाना पुलिस ने जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने एक डंडा व एक मूसल भी बरामद किया। तोशाम पुलिस ने खेत में घुसकर जान से मारने की नीयत से चोट मारने के मामले में तीन आरोप
.
गांव बागनवाला निवासी दिलबाग ने थाना तोशाम पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि 12 फरवरी को आरोपियों ने उनके खेत में घुसकर जान से मारने की नीयत से चोट पहुंचाई थी। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया गया।
तीनों आरोपी काबू इसमें कार्रवाई करते हुए थाना तोशाम के उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने खेत में घुसकर जान से मारने की नीयत से चोट मारने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव बागनवाला निवासी विजेंद्र, पवन व अनिल के रूप में हुई है।
खेत में बकरियां घुसने पर किया था हमला पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उनकी बकरियां शिकायतकर्ता के खेत में घुस गई थी। जो इस बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते आरोपियों ने शिकायतकर्ता पर हमला किया था। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया।