भिवानी के गांव दिनोद में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर हमला करने का मामला सामना आया है। जब छापामारी करने टीम गई तो आरोपी ने बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की। वहीं इसके बाद आरोपी ने बिजली निगम की टीम पर अपने साथी के साथ हमला कर दिया। वहीं
.
भिवानी के गांव बापोड़ा निवासी योगेंद्र सिंह ने सदर थाना में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह गांव दिनोद में डीएचबीवीएन विभाग में एएलएम के पद पर कार्यरत है। 11 मार्च को वह मोहन कांत एएलएम, एएफएम सोनू, जेई अजय कुमार व जेई अमित कुमार के साथ दिनोद के एक घर पर बिजली चोरी की जांच करने गए थे। इसी दौरान आरोपी ने बिजली चोरी की जांच नहीं करने दी। वहीं एएफएम सोनू को थप्पड़ मारा।
डंडे व ईंट से किया हमला उन्होंने बताया कि 13 मार्च को करीब साढ़े 11 बजे आरोपी अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव के सेंट्रिंग स्टोर के पास आया। इसी दौरान वह भी वहां गया हुआ था। इस पर आरोपी ने डंडा लिया और मारने का प्रयास किया। वहीं आरोपी के साथी ने ईंट से हमला किया। उन्होंने दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई। दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।