Homeहरियाणाभिवानी में भाजपा जिलाध्यक्ष ने ली व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक: विरेंद्र...

भिवानी में भाजपा जिलाध्यक्ष ने ली व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक: विरेंद्र कौशिक बोले- सरकार व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध – Bhiwani News



भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र कौशिक को सम्मानित करते हुए बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी

भिवानी के जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवीन गुप्ता ने की। इस दौरान सभी पदाधिकारिय

.

जिला अध्यक्ष ने व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक ली। इसमें उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा का उद्देश्य जिले का व्यापारिक माहौल और अधिक अनुकूल बने। जिससे व्यापारी निर्बाध रूप से अपना व्यवसाय चला सकें। कौशिक ने कहा कि व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ही भाजपा ने व्यापारिक प्रकोष्ठ का गठन किया है।

व्यापारियों को कोई परेशानी हो तो बेझिझक आएं, समाधान होगा जिलाध्यक्ष ने सभी व्यापारियों से आह्वान किया कि यदि उन्हें व्यापार संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी है तो वे बेझिझक उनके पास आ सकते। व्यापारियों की हर समस्या का समाधान तुरंत प्रभाव से करवाया जाएगा। व्यापार प्रकोष्ठ की टीम की तरफ से व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवीन गुप्ता ने जिला अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि वे पार्टी के प्रति समर्पित रहेंगे व उनके नेतृत्व में पहले से भी ज्यादा कार्य करेंगे। इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक संदीप भूत, सहसंयोजक अमित महता, व्यापार प्रकोष्ठ तिगड़ाना मंडल संयोजक विजय तंवर, बवानीखेडा मंडल संयोजक कुलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version