Homeहरियाणाभिवानी में मंत्री के हलके में चलाया सफाई अभियान: तोशाम एसडीएम...

भिवानी में मंत्री के हलके में चलाया सफाई अभियान: तोशाम एसडीएम ने दिए निर्देश, बोले-अपने कार्यालयों को साफ रखें अधिकारी – Bhiwani News



उप मंडल परिसर भवन में एसडीएम डॉ अशवीर नैन व अन्य अधिकारी सफाई करते हुए।

हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम में सिंचाई एवं महिला व बाल विकास विभाग मंत्री श्रुति चौधरी के हल्के में सक्रिय रहने के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रहा है। मंगलवार को मंत्री श्रुति चौधरी के हलके तोशाम से सफाई अभियान की शुरुआत की गई।

.

तोशाम एसडीएम ने दिए निर्देश

तोशाम एसडीएम डॉ. अशवीर नैन ने उप मंडल परिसर भवन में सफाई अभियान चलाया और उप मंडल स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालयों को साफ-सुथरा बनाए रखने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि स्वच्छ हरियाणा मिशन के अंतर्गत 31 जनवरी तक प्रदेश भर में विशेष स्वच्छता अभियान चलेगा।

समाज में सुख शांति का होता है वास

एसडीएम डॉ अशवीर नैन ने कहा कि जहां साफ-सफाई होती हैं, वहां देवता निवास करते हैं। घर-परिवार, समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि हर दिन की शुरुआत साफ-सफाई से करें। एसडीएम डॉ नैन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे अपने घरों की भांति ही अपने कार्यालयों को भी साफ-सुथरा रखें। साफ-सफाई एक ऐसा कार्य है, जिसको करने से कोई छोटा नहीं बनता।

बीमारियां रहेगी दूर

स्वच्छता के लिए हर व्यक्ति को संजीदगी से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है और स्वच्छता एवं साफ-सफाई से यह सुख प्राप्त किया जा सकता है। जहां साफ-सुथरा माहौल होगा, वहां बीमारियां नजदीक भी नहीं आएगी। जहां गंदगी होगी वहां वातावरण दूषित होगा। अनेक प्रकार के मच्छर पैदा होंगे, जिससे कई प्रकार की बीमारियां पनपेंगी।

मच्छरों को पनपने का ना दें मौका

रोगों का निदान करवाने में व्यक्ति को अपनी गाढ़ी कमाई को खर्च करना पडे़गा। स्वच्छता एवं साफ-सफाई से अनावश्यक खर्चे से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी गंदा पानी जमा नहीं रहने दें, ताकि मच्छरों को पनपने का मौका ही न मिले। अभियान के दौरान नायब तहसीलदार संजय शर्मा, सरपंच राजेश तंवर सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version