Homeहरियाणाभिवानी में 2 लाख का बिजली सामान चोरी:लाइनों से साढ़े 3 किलोमीटर...

भिवानी में 2 लाख का बिजली सामान चोरी:लाइनों से साढ़े 3 किलोमीटर एल्यूमिनियम कंडकर चुराए, आंधी के बाद क्षतिग्रस्त हुई थी लाइन




भिवानी के गांव तालू एपी फिडर व आरडीएस फीडर की लाइनों से साढ़े तीन किलोमीटर एल्यूमिनियन के कडंक्टर चोरी होने का मामला सामने आया है। बवानीखेड़ा सब डिविजन के एसडीओ ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के बवानीखेड़ा सब डिविजन के एसडीओ राजेंद्र कुमार ने बवानीखेड़ा पुलिस को शिकायत दी। पुलिस को दी शिकायत में एसडीओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि 2 मई को तेज तूफान आया था। जिसके बाद 11केवी तालू एपी फीडर एवं तालू आरडीएस फीडर की लाइनों से लगभग 3.5 (साढ़े तीन) किलोमीटर एल्यूमिनियम कंडक्टर अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर लिया। जिसकी कीमत 2 लाख 1408 रुपए है। इस मामले में एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद बवानीखेड़ा पुलिस ने इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। 52.86 लाख का हुआ था नुकसान
बता दें कि शुक्रवार को तेज आंधी-तूफान आया था। जिससे जिला भिवानी व चरखी दादरी में 52.86 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आंधी के कारण भिवानी सर्कल में 937 (भिवानी डिविजन के 722 व चरखी दादरी डिविजन के 215) बिजली के खंभे व 33 ट्रांसफॉर्मर (भिवानी डिविजन के 27 व चरखी दादरी डिविजन के 6 ट्रांसफार्मर) टूट गए। जिसके कारण काफी एरिया में बिजली गुल भी रही और लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version