Homeहरियाणाभिवानी लोक अदालत में किया 391 केसों का निपटान: जज ने...

भिवानी लोक अदालत में किया 391 केसों का निपटान: जज ने समझौता होने पर खिलाई मिठाई, पौधा किया भेंट – Bhiwani News


भिवानी में आयोजित लोक अदालत में सुनवाई करते हुए सीजेएम पवन कुमार व अन्य।

भिवानी जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि शनिवार को तोशाम, सिवानी व लोहारू न्यायिक परिसर में इस वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें भिवानी जिले के राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित केसों का

.

विवाद समाधान की एक प्रणाली

सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से समझौता होने पर लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया। उनके द्वारा केस में समझौता होने पर फलदार पौधे भेंट किए गए।​​​​​​​ सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि लोक अदालत ऑप्शनल विवाद समाधान की एक प्रणाली है, जो भारत में बदलते समय के साथ एक प्रणाली के रूप में स्थापित हुई है।

समझौता होने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए।

कुल राशि का निपटान

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि लोक अदालत में आपराधिक मोटर वाहन दुर्घटना, पारिवारिक मामले, चालान, बैंक ऋण, दीवानी मामले, चेक बाउंस, राजस्व आदि से संबंधित मामले रखे गए। उन्होंने बताया लोक अदालत में रखे गए कुल 41584 में से 32935 मामलों का निपटारा किया गया। 124049094 रुपए की कुल राशि का निपटान किया गया।​​​​​​​ लोहारू में 207 में से 80, तोशाम में 166 में से 90, सिवानी में 511 में से 221 मामलों का निपटारा किया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट भिवानी जसवीर सिंह सिद्धू , अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रम जीत अरोड़ा, सीजेएम भिवानी मीता कोहली, सीजे-जेडी-कम-जेएमआईसी भिवानी अंतरप्रीत सिंह, सीजे-जेडी-कम-जेएमआईसी भिवानी हार्दिक सचदेवा, एसीजे-एसडी-कम-एसडीजेएम सिवानी मोहम्मद जकारिया खान, एसीजे-एसडी-कम-जेएमआईसी लोहारू देवेंद्र सिंह

एसीजे-एसडी-कम-जेएमआईसी तोशाम सुनील कुमार आदि की कोर्टों में मामले रखे गए। इस दौरान दोनों पक्षों के अभिवक्तागण, पैनल अधिवक्तागण, बिट्स व बीआरसीएम कॉलेज के लॉ स्टूडेंट, पैरा लीगल वालंटियर भी मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version