Homeझारखंडभुरकुंडा में नए गुरुद्वारा भवन का उद्घाटन: बारिश के बावजूद हजारों...

भुरकुंडा में नए गुरुद्वारा भवन का उद्घाटन: बारिश के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने लिया लंगर का आशीर्वाद, कई राज्यों से पहुंचे धर्मगुरु – Ramgarh (Jharkhand) News



श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के नए भवन का आज विधिवत उद्घाटन किया गया।

रामगढ़ जिले के भुरकुंडा में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के नए भवन का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर भुरकुंडा थाना मैदान में विशाल धार्मिक समागम का आयोजन हुआ।

.

समारोह में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। झामुमो केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया, जिंदल स्टील प्लांट प्रमुख और भुरकुंडा थाना प्रभारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में नानकसर वाले संत बाबा लक्खा सिंह, कार सेवा अमृतसर भूरी वाले संत बाबा काश्मीर सिंह और श्रीहरि मंदिर पटना साहेब के अध्यक्ष भाई जगजोत सिंह जैसे प्रमुख धर्मगुरुओं ने शिरकत की।

सौ सेवादार विशेष रूप से बाहर से आए

मूसलाधार बारिश के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने लंगर का आशीर्वाद प्राप्त किया। लगभग सौ सेवादार विशेष रूप से बाहर से आए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं।

जमशेदपुर के अखाड़े का बाबा बंदा सिंह बहादुर गतका, अकालदाढ़ी जत्था और महिपाल सिंह का रागी जत्था ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। कीर्तन और भजन का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की सफलता में लाल सिंह रंधावा, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, गुरदीप सिंह रैखी, निशांत सिंह और परमजीत सिंह धामी का विशेष योगदान रहा। रामगढ़ जिले के अलावा झारखंड और अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version