Homeराशिफलभूलकर भी गर्म तवे पर न डालें पानी! न ही किचन में...

भूलकर भी गर्म तवे पर न डालें पानी! न ही किचन में ऐसे रखें तवा, ग्रहों के साथ-साथ भाग्य पर भी पड़ेगा बुरा असर!


Vastu Rules For Tawa: हमारे जीवन में हर छोटी बड़ी चीज का गहरा असर होता है. वास्तु शास्त्र इसी सोच पर काम करता है. यह हमें बताता है कि घर में किस चीज का कैसे और कहां इस्तेमाल करना चाहिए ताकि घर में सुख शांति बनी रहे. रसोई से जुड़ी चीजों का भी वास्तु में विशेष महत्व है. उन्हीं में से एक है तवा. तवे का उपयोग तो हर घर में होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि तवे से जुड़ी कुछ आदतें आपके भाग्य पर भी असर डाल सकती हैं? अगर तवे से जुड़े वास्तु नियमों का ध्यान न रखा जाए, तो यह जीवन में परेशानियों का कारण बन सकता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से तवे से जुड़े जरूरी वास्तु नियमों के बारे में.

1. गाय या कुत्ते के लिए पहली रोटी निकालें
रसोई में जब भी खाना बनाना शुरू करें, पहली रोटी गाय या कुत्ते के लिए अलग निकालें. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर में बरकत बनी रहती है और मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है. अगर आप ऐसा नहीं करते, तो आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं.

यह भी पढ़ें – कर्क सहित 4 राशियां हैं बृहस्पति की प्रिय, जन्मजात लीडर होते हैं ये लोग, निवेश के मामलों में भी किस्मत देती है साथ

2. तवे को गैस पर न छोड़ें
खाना बनाने के बाद कई लोग तवे को गैस पर ही छोड़ देते हैं, जो गलत है. तवे को ठंडा होने के बाद तुरंत हटा देना चाहिए. इसके बाद उसे साफ कर के किनारे रख देना चाहिए. अगर तवा गैस पर पड़ा रहेगा तो घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है.

3. तवा उल्टा न रखें
अक्सर सफाई के बाद लोग तवे को उल्टा रख देते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यह सही नहीं है. तवे को सीधा रखकर स्टैंड या दीवार के सहारे खड़ा कर देना चाहिए. उल्टा तवा धन की हानि का संकेत माना जाता है.

4. गर्म तवे पर पानी न डालें
जब तवा बहुत गर्म हो, तब उस पर ठंडा पानी नहीं डालना चाहिए. ऐसा करने से राहु और चंद्रमा के बीच टकराव माना जाता है. इसका असर घर के लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. यह मानसिक तनाव और बीमारियों का कारण बन सकता है.

यह भी पढ़ें – बड़ी कमाल की हैं ये 5 फेंगशुई टिप्स, मालामाल बनने के लिए जरूर करें उपाय, निगेटिव एनर्जी भी घर से होगी दूर!

5. रात में तवे को गंदा न छोड़ें
तवे को रात में बिना धोए नहीं छोड़ना चाहिए. गंदा तवा बैक्टीरिया को जन्म देता है जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है. इसके अलावा, साफ सुथरी रसोई को घर में सकारात्मकता और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसलिए तवे को अच्छी तरह धोकर सूखा देना चाहिए.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version