Homeबिहारभोजपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत: CISF जवान भाई...

भोजपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत: CISF जवान भाई को लाने जा रहा था स्टेशन, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर – Bhojpur News


आरा-सिन्हा मार्ग पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरा गांव मोड़ के समीप तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। इलाज के लिए आरा अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों

.

सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।

सड़क किनारे पड़ा था रमेश

इधर मृतक के पड़ोसी रतन चौधरी ने बताया कि उसका छोटा भाई सतीश कुमार CISF में है और वह मध्य प्रदेश के खजुराहो में पोस्टेड है। वह छुट्टी लेकर शनिवार की देर शाम घर वापस आ रहा था। वह अपने भाई सतीश कुमार को रिसीव करने के लिए वह बाइक से अपने गांव से आरा स्टेशन जा रहा था। उसी दौरान डुमरा गांव मोड़ के स्मीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह जख्मी हालत में सड़क के दाहिने साइड गिरा हुआ था। इसके बाद वह मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई।

सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस सदस्य अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां उषा देवी व दो बहन प्रियंका,मनीषा एवं एक भाई सतीश कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की मां उषा देवी हम परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version