भोपाल और रूस के प्रमुख शहर स्मोलेंस्क के बीच ‘सिस्टर सिटी’ समझौते पर हस्ताक्षर।
भोपाल की महापौर मालती राय ने रूस के मास्को में आयोजित विजय दिवस समारोह में राज्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस मौके पर भोपाल और रूस के प्रमुख शहर स्मोलेंस्क के बीच ‘सिस्टर सिटी’ समझौते (MoU) पर औपचारिक हस्ताक्षर हुए।
.
इससे दोनों शहरों के बीच सांस्कृतिक, शैक्षणिक और तकनीकी सहयोग को एक नई दिशा मिलेगी। इस द्विपक्षीय समझौते के जरिए भोपाल और स्मोलेंस्क आने वाले सालों में शिक्षा, पर्यटन, लघु उद्योग, हस्तशिल्प और स्वच्छता के क्षेत्रों में मिलकर कार्य करेंगे।
यह सिर्फ समझौता नहीं, बल्कि मैत्रीपूर्ण संबंधों का नया अध्याय
महापौर मालती राय ने कहा कि यह केवल एक समझौता नहीं, बल्कि भारत और रूस के मैत्रीपूर्ण संबंधों में एक नया अध्याय है। भोपाल को वैश्विक पहचान दिलाने का यह प्रयास शहर के प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व की बात है।
भोपाल की महापौर मालती राय ने मास्को में आयोजित विजय दिवस समारोह में भाग लिया।
महापौर ने यह भी बताया कि भोपाल नगर निगम की स्मार्ट सिटी और स्वच्छता परियोजनाओं में रूसी प्रतिनिधियों ने विशेष रुचि दिखाई। वहीं, स्मोलेंस्क में अपनाई जा रही तकनीकों का अध्ययन कर उन्हें भोपाल में लागू करने की योजना बनाई जा रही है।
शिक्षा और संस्कृति का आदान-प्रदान
इस साझेदारी के तहत दोनों शहरों के विश्वविद्यालयों के बीच छात्र-आदान-प्रदान कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे। भोपाल के छात्र रूसी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा एवं तकनीकी प्रशिक्षण ले सकेंगे, वहीं रूसी छात्र भोपाल के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन करेंगे।
इसके अलावा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान हेतु कलाकारों और सांस्कृतिक दलों के दौरे आयोजित किए जाएंगे, जिससे दोनों देशों की पारंपरिक विरासतों को समझने और सराहने का अवसर मिलेगा।