मध्यप्रदेश की अधिकांश मंडियों में कपास की आवक काफी कम हुई है। कपास की आवक में 11 हजार गांठ की कमी आई है। आवक में गिरावट के बावजूद कपास के भाव स्थिर है। हालांकि मांग निकलने से कॉटन सीड में ऊपरी स्तर पर 50 रुपए की तेजी आई है।
.
वही अंतरराष्ट्रीय बाजारों के प्रभाव से 73 और 75 आरडी कॉटन कैंडी में भी तेजी रही।
नए कपास की आवक 6000 (-11000) से 7000 (-11000) गांठ (एक गांठ =170 किलोग्राम) की रही। कपास के भाव 6000 से 7300 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे। कई मंडियां बंद होने और पूछपरख बढ़ने से कॉटन सीड की कीमतों में ऊपरी स्तर पर 50 रुपए की तेजी दर्ज की गई।
मप्र में कॉटन सीड 2900 से 3200 (+50) रुपए प्रति क्विंटल रहे। मिलर्स के अनुसार बेहतर क्वालिटी के कपास में मांग बनी हुई है।
मप्र में 9% नमी वाले 73 आरडी कॉटन के भाव अपने पूर्व स्तर के मुकाबले निचले स्तर पर 200 और ऊपर के स्तर पर 300 रुपए बढ़ाकर 52200 (+200) से 52500 (+300) रुपए प्रति कैंडी (1 कैंडी=356 किलोग्राम) पर रहे।
वहीं मध्यप्रदेश में 9% नमीयुक्त 75 आरडी कॉटन के भाव में भी तेजी रही। 75 आरडी कॉटन के भाव निचले स्तर पर 200 और ऊपर के स्तर पर 100 रुपए बढ़ाकर 53200 (+200) से 53500 (+100) रुपए प्रति कैंडी पर रहे हैं।
इस सप्ताह के शुरुआती तीन कारोबारी सत्रों के दौरान
75 आरडी कॉटन में निचले स्तर पर 700 और ऊपर के स्तर पर 500 रुपए का उछाल रहा है।
वही 73 आरडी कॉटन की कीमतों में निचले स्तर पर 400 और ऊपर के स्तर पर 300 रुपए प्रति कैंडी की बढ़त आ चुकी है।
मप्र की स्थिति
आवक : 6000 (-11000) से 7000(-11000) गांठ
कपास (नई) : 6000 से 7300
कॉटन सीड (नया) : 2900 से 3200 (+50) (नमी के अनुसार)
73 आरडी नया (9 फीसदी नमीयुक्त) : 52200(+200) से 52500 (+300)
75 आरडी नया (9 फीसदी नमीयुक्त) : 53200 (+200) से 53500 (+100)