Homeराज्य-शहरमंडी में इको टूरिज्म बढ़ाएगी सरकार: 17 साइटों पर बनेंगे टेंट...

मंडी में इको टूरिज्म बढ़ाएगी सरकार: 17 साइटों पर बनेंगे टेंट और शेड, 5 जून तक होगा ऑनलाइन आवेदन – Mandi (Himachal Pradesh) News



पूर्व प्रत्याशी चेतराम ठाकुर ने जानकारी दी।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंडी के सराज और नाचन क्षेत्र में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। सरकार ने इस क्षेत्र में 17 पर्यटन स्थलों को मंजूरी दी है।

.

सराज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी चेतराम ठाकुर ने बताया कि मंजूर की गई साइटों में शेटा धार, स्पीहनी धार, भाटकी धार, देव कांढा, तुंगा सिद्ध गढ़, रैन गलु, खौली, खोड़ा थाच, थाची, पंचाई, नौणा, भुलाह, थरोट धार, कांढा, बिजाई, स्टींबर जार और डुगाथर शामिल हैं।

प्रत्येक साइट में साढ़े 12 बीघा जमीन आवंटित की जाएगी। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इन स्थलों पर केवल अस्थाई टेंट और शेड बनाए जा सकेंगे। इच्छुक लोग इको टूरिज्म की वेबसाइट पर 5 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योजना के तहत 10 साल का एग्रीमेंट किया जाएगा, जिसे 5 साल और बढ़ाया जा सकता है। प्रत्येक साइट के लिए 5 लाख रुपए का निवेश निर्धारित किया गया है। इस परियोजना पर अगस्त से काम शुरू होने की संभावना है। इस पहल से क्षेत्र में लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। मंडी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह पहला कदम है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version