ड्राइवर मुरारी लाल जानकारी देते हुए।
मंडी में एक HRTC बस ड्राइवर को पिटने का मामला सामने आया है। गोहर बस स्टैंड पर मंगलवार शाम को निजी बस ऑपरेटरों ने HRTC बस ड्राइवर के साथ मारपीट की। HRTC ड्राइवर मुरारी लाल और कंडक्टर पंकज कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
.
ड्राइवर मुरारी लाल के अनुसार, निजी बस ऑपरेटरों ने उन्हें बस स्टैंड में बस पार्क करने से मना किया। विरोध करने पर उनके साथ हाथापाई की गई। आरोपियों ने उनकी वर्दी फाड़ दी और जान से मारने की धमकी दी। निजी ऑपरेटरों ने यह भी कहा कि अगर बस स्टैंड पर बस खड़ी की तो उसे आग के हवाले कर देंगे।
मंडी के एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। HRTC ड्राइवर और कंडक्टर ने गोहर थाने में जाकर लिखित शिकायत दी है।