Homeउत्तर प्रदेशमंदाकिनी नदी की स्वच्छता के लिए पहल: चित्रकूट में हवन सामग्री...

मंदाकिनी नदी की स्वच्छता के लिए पहल: चित्रकूट में हवन सामग्री विसर्जन के लिए तीन कुंड बनेंगे, भूमि पूजन संपन्न – Chitrakoot News


जितेंद्र कुमार | चित्रकूट13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंदाकिनी नदी की स्वच्छता के लिए पहल।

चित्रकूट में मंदाकिनी नदी की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। कर्वी पुल के पास हवन पूजन सामग्री के विसर्जन कुंड का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह और नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी लालजी मौजूद रहे।

नगर पालिका द्वारा कुल तीन विसर्जन कुंड बनाए जाएंगे। इनका उद्देश्य लोगों को हवन सामग्री नदी में फेंकने से रोकना है। यह पहल जिला गंगा समिति की बैठक में की गई मांग का परिणाम है।विसर्जन कुंडों का रख-रखाव भी सुनिश्चित किया जाएगा। कुंडों में जमा सामग्री पर समय-समय पर नदी का जल छिड़का जाएगा। प्लास्टिक और अन्य अविघटनशील सामग्री को जलाकर नष्ट किया जाएगा।

पुलघाट के अलावा राजा घाट में भी एक विसर्जन कुंड का निर्माण प्रस्तावित है। बुंदेली सेना ने लोगों से अपील की है कि वे पुल से पूजन सामग्री न फेंकें और नदी की स्वच्छता में सहयोग करें। भूमि पूजन के दौरान पालिका के एसआई कमलाकान्त शुक्ला, जेई शुभम तिवारी, ठेकेदार इदरीश, वारिश सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। बुंदेली सेना ने इस पहल के लिए नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता और जिला गंगा समिति का आभार व्यक्त किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version