मृतक रानी साकेत की उम्र 18 साल थी।
मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बर्रोहा गांव में जहरीला पदार्थ खाने से एक युवती की मौत हो गई। राम बहोर साकेत की 18 साल की बेटी रानी साकेत ने एक दिन पहले मंगलवार को रीवा रेफर किया गया था।
.
घटना के दौरान युवती घर पर अकेली थी। परिजनों के घर पहुंचने पर उसकी हालत बिगड़ गई। उसे तुरंत नईगढ़ी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर्स ने रात 10 बजे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया।
बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे डॉक्टर्स ने युवती को घर ले जाने की सलाह दी। वापसी में नईगढ़ी पहुंचते ही शाम 7 बजे युवती की जान चली गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
युवती की मौत के बाद घर के लोग परेशान हैं।
पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर शव को मर्चुरी में रखवाया है। गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। युवती ने यह कदम क्यो उठाया इसकी जांच की जा रही है।