Homeराज्य-शहरमऊगंज में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को लेकर बैठक: पीएम इंटर्नशिप योजना...

मऊगंज में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को लेकर बैठक: पीएम इंटर्नशिप योजना में 12 महीने का प्रशिक्षण; हर माह 5 हजार स्टाइपेंड – Mauganj News



मऊगंज में शुक्रवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को लेकर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बैठक ली। यह योजना 21 से 24 वर्ष के बेरोजगार युवाओं के लिए है। 10वीं पास युवा जो वर्तमान में न तो पढ़ाई कर रहे हैं और न ही नौकरी कर रहे हैं, वे इसके लिए पात्र हैं।

.

5 हजार रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा

युवाओं को देश की प्रमुख कंपनियों में एक साल की इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। प्रत्येक इंटर्न को मासिक 5 हजार रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। साथ ही 6 हजार रुपए की एकमुश्त ग्रांट भी मिलेगी। इंटर्नशिप के लिए 25 विभिन्न क्षेत्र चुने गए हैं। इनमें ऑटोमोटिव, एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग और रिपेयरिंग प्रमुख हैं।

कलेक्टर ने बताया कि पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पोर्टल पर सभी भागीदार कंपनियों की जानकारी उपलब्ध है। युवा अपनी रुचि के अनुसार किसी भी क्षेत्र में आवेदन कर सकते हैं। यह योजना युवाओं को वास्तविक कार्य अनुभव प्रदान करेगी। साथ ही उनका प्रोफेशनल नेटवर्क भी बढ़ेगा। बैठक में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version