जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में रिटायर्ड वन पुलिसकर्मी की मौत हो गई। डोमचक गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में यह घटना घटी।
.
मृतक की पहचान रामपुर निवासी मुरारी यादव के रूप में हुई, जो 2019 में लक्ष्मीपुर वन विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। वे अपने सहयोगी योगेश्वर यादव के साथ लक्ष्मीपुर बाजार से मकर संक्रांति के लिए तिलकुट, चूड़ा और अन्य सामान खरीदकर घर लौट रहे थे।
डोमचक गांव के पास सामने से आ रही ग्लैमर बाइक ने उनकी पैशन प्रो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मुरारी यादव और योगेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पहले लक्ष्मीपुर अस्पताल ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन परिजन उन्हें महिसौड़ी चौक स्थित एक निजी क्लीनिक ले गए। वहां इलाज के दौरान मुरारी यादव की मौत हो गई, जबकि योगेश्वर यादव का इलाज जारी है।
लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि ग्लैमर बाइक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई करेगी।