Homeउत्तर प्रदेशमथुरा में डीएम ने गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया: अनाज...

मथुरा में डीएम ने गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया: अनाज खरीदारी की धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी – Mathura News


मथुराकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मथुरा मंडी में स्थित 6 गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। मंडी में विभिन्न एजेंसियों के कुल 6 क्रय केंद्र हैं। इनमें मार्केटिंग के 2, पीसीएफ के 2, मंडी समिति का 1 और भारतीय खाद्य निगम का 1 केंद्र शामिल है।

डीएम ने केंद्रों पर गेहूं खरीद, बोरों की संख्या और मंडी के भाव की जानकारी ली। किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। कम खरीद पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने गेहूं खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी संतोष कुमार यादव के अनुसार, खाद्य विभाग के 2 केंद्रों पर 78 किसानों से 418 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। पीसीएफ के केंद्रों पर 262 मैट्रिक टन, मंडी के केंद्र पर 321.05 मैट्रिक टन और एफसीआई के केंद्र पर 130 मैट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है।

डीएम ने मंडी में सभी सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों के लिए दिशा सूचक चिन्ह लगाने के आदेश दिए। उन्होंने सरकारी रेट और मंडी के भाव को प्रदर्शित करने को कहा। मंडी सचिव को क्रय केंद्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए।

किसानों की सुविधा के लिए डीएम ने अपना सीयूजी नंबर साझा किया। उन्होंने कहा कि अवैध वसूली या हेराफेरी की शिकायत सीधे उन्हें की जा सकती है। सभी केंद्रों पर टोल फ्री नंबर भी प्रदर्शित किए गए हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version