Homeउत्तर प्रदेशमथुरा में पुलिस के सामने ही भिड़े दो युवक: किसी ने...

मथुरा में पुलिस के सामने ही भिड़े दो युवक: किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, प्रशासन पर उठे सवाल – Mathura News


पुलिस के सामने ही मारपीट करते रहे युवक।

मथुरा में दो युवकों के बीच मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया। पुलिस के सामने ही बीच सड़क पर दोनों भिड़ गए और जमकर लात घूंसे चले, पुलिस के बीच बचाव के बावजूद भी दोनों युवक एक दूसरे पर वार करते हुए नजर आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

.

मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विकास बाजार के क्वालिटी चौराहे के समीप उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब दो युवक आपस में भिड़ गए और जमकर लात घूंसे चले, पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों युवक आपस में लड़ते हुए दिखाई दिए। जहां पुलिस के द्वारा बीच बचाव किया गया लेकिन दोनों युवक एक दूसरे पर वार करते हुए नजर आ रहे थे। वहीं एक दूसरे के कपड़े भी खींच कर फाड़ दिए।

पुलिस के सामने ही लड़ने लगे युवक।

पुलिस के ने दोनों युवकों को अलग किया गया तो एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया और सड़क पर अपने सिर को पटक पटक कर घायल कर लिया। दो युवकों के बीच हुए इस विवाद को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। करीब 1 घंटे तक चले इस विवाद के बाद मामला शांत हुआ।

लिख दोनों ही युवक एक दूसरे को जान से मारने की और बाद में देख लेने की धमकी दे रहे थे। लेकिन इस तरीके से पुलिस के बीच बचाव और पुलिस के सामने ही झगड़ते युवकों के हौसले इतने बुलंद थे कि दोनों एक दूसरे को गालियां भी दे रहे थे लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं जब दोनों युवक एक दूसरे पर बार कर रहे थे तो किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और पुलिस की मौजूदगी में हो रहे इस झगड़े पर भी लोग सवाल उठने शुरू कर दिए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version