शनिवार को मथुरा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है
मथुरा में सर्दी के बीच शुक्रवार देर शाम हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी। सर्द हवाओं के कारण लोगों की कंपकंपी छूटने लगी। देर शाम शुरू हुई यह बारिश रात तक चलती रही। कभी तेज कभी रिमझिम बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखी गई।
.
दिन भर छाए रहे बादल
पिछले 3 दिनों से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली थी। लेकिन शुक्रवार सुबह से मथुरा में मौसम बदला नजर आया। यहां सुबह से बादल छाए रहे। पूरे दिन सूरज बादलों में ढका रहा। पिछले दिनों जहां धूप निकल रही थी वहीं शुक्रवार को सूरज ने दर्शन ही नहीं दिए।
शुक्रवार सुबह से मथुरा में मौसम बदला नजर आया। यहां सुबह से बादल छाए रहे। पूरे दिन सूरज बादलों में ढका रहा
देर शाम हुई बारिश
दिन भर बादल छाए रहे तो देर शाम होते होते मौसम ने अचानक करवट ली। शुक्रवार की शाम को अचानक से सर्द हवाएं चलने लगी। जिसके कुछ देर बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई। करीब आधा घंटे तक हुई रिमझिम बारिश के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते कई जगह जल भराव भी हो गया।
करीब आधा घंटे तक हुई रिमझिम बारिश के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते कई जगह जल भराव भी हो गया
बाजारों में पसरा सन्नाटा
बारिश और सर्द हवाओं के कारण लोग अपने जरूरी काम निपटा कर जल्द से जल्द घरों की तरफ चले गए। बाजारों में सन्नाटा पसर गया। ठिठुरन से लोग कांपने लगे। बारिश से बचने के लिए राहगीरों को जहां जगह मिली वहीं खड़ा हो गया। बारिश के कारण सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को हुई।
बारिश और सर्द हवाओं के कारण लोग अपने जरूरी काम निपटा कर जल्द से जल्द घरों की तरफ चले गए। बाजारों में सन्नाटा पसर गया
खुले में सोने वालों पर बारिश लाई सितम
मथुरा वृंदावन में कई ऐसे लोग हैं जो किसी न किसी मजबूरी के चलते खुले में सोने को मजबूर हैं। सर्द रातों में किसी तरह यह लोग सड़क किनारे किसी दुकान के पट्टे आदि पर सो जाते हैं। लेकिन सर्दी और बारिश ने इनके सामने सोने की समस्या खड़ी कर दी। हालांकि नगर निगम ने सर्दी से बचने के लिए ऐसे लोगों के लिए 13 रैन बसेरा बनाए हैं। लेकिन इन रेन बसेरा में आधार कार्ड देखकर ही रुकने दिया जाता है। कई ऐसे लोग हैं जिन पर आधार कार्ड नहीं हैं वह लोग खुले आसमान के नीचे कंबल के सहारे रात गुजारते हैं।
मथुरा वृंदावन में कई ऐसे लोग हैं जो किसी न किसी मजबूरी के चलते खुले में सोने को मजबूर हैं
शनिवार को भी बारिश की संभावना
शनिवार को मथुरा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है। इसके साथ ही शनिवार को भी बारिश हो सकती है। यहां शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।