Homeराज्य-शहरमनाली में हेरोइन समेत दो गिरफ्तार: लुधियाना से खरीदकर लाया, 16...

मनाली में हेरोइन समेत दो गिरफ्तार: लुधियाना से खरीदकर लाया, 16 मील के पास घूम रहा था, होटल पार्किंग से दबोचा – Manali News



पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी कमल कपिल और शंकर नाहर।

कुल्लू के मनाली उपमंडल में पतलीकूहल थाना पुलिस ने दो लोगों से कुल 90 ग्राम चिट्टा जब्त किया है। पुलिस की टीम जब एनएच-03 पर गश्त कर रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

.

गश्त के दौरान एएसआई गीता नंद को 16 मील के पास से एक व्यक्ति मिला। वह कुल्लू जिले के भुंतर तहसील के मोहल गांव का 32 वर्षीय कमल कपिल था। उसके पास से 34 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

लुधियाना के युवक से खरीदा नशा

पूछताछ में कमल ने बताया कि उसने यह चिट्टा पंजाब के लुधियाना के रहने वाले शंकर नाहर से खरीदा था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाई। शंकर को भुंतर के सी रॉक होटल की पार्किंग से गिरफ्तार किया गया। उसकी गाड़ी की तलाशी में 56 ग्राम चिट्टा मिला।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि यह इस साल की सबसे बड़ी खेप है। उन्होंने मनाली और पतलीकुहल थाना प्रभारियों को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस शंकर से पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसने यह चिट्टा कहां से खरीदा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version