Homeमध्य प्रदेशमरार समाज ने आक्रोश रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन: मासूम से रेप...

मरार समाज ने आक्रोश रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन: मासूम से रेप के आरोपी को फांसी देने की मांग, अधिवक्ता संघ से केस न लड़ने की अपील – Balaghat (Madhya Pradesh) News


लोगों ने एएसपी को आवेदन दिया है।

बालाघाट में गुरुवार को को मरारमाली महासभा ने नगरीय क्षेत्र में निवासरत मासूम बच्ची के साथ ज्यादती के आरोपी लियाकत अली को फांसी की सजा देने की मांग की। एसपी के नाम एएसपी विजय डावर को महासभा प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर कावरे की अगुवाही में समाज ने ज्ञापन स

.

इससे पूर्व जिला अस्पताल के सामने स्थित, सामाजिक भवन में एकत्रित हुए सैकड़ों की संख्या में सामाजिक लोगों ने रैली निकाली। यह रैली, रानी अवंतीबाई चौक, काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक, भाजपा कार्यालय के सामने से जय स्तंभ चौक होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची।

रैली में लोग पीड़ित को न्यान दो के पोस्टर लिए शामिल हुए।

जहां सामाजिक लोगों ने मासूम से ज्यादती के आरोपी को फांसी की सजा और उसके घर का नाप करवाकर, अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग रखी। इसके साथ ही मरारमाली महासभा ने अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और आरोपी का न्यायालय में कोई अधिवक्ता केस ना लड़े, इसका भी निवेदन किया गया।

एसपी कार्यालय में आवेदन का वाचन किया गया।

मरारमाली महासभा प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने बताया कि मासूम से ज्यादती को लेकर ना केवल सर्वसमाज बल्कि मरारमाली समाज भी आक्रोशित है। हमने महामहिम राज्यपाल से आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के साथ ही अधिवक्ता संघ से भी निवेदन किया है कि आरोपी का न्यायालय में कोई अधिवक्ता केस ना लड़े।

रैली में अधिवक्ता संघ के लोग भी शामिल रहे।

दरअसल, 21 दिसंबर को मासूम से ज्यादती के मामला सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को तत्काल ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। जिसके बाद जिले की सर्वसमाज की ओर से आरोपी को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग उठ रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version