हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को चुनावी प्रचार करने अंबाला पहुंचने वाले थे लेकिन उनका चुनावी कार्यक्रम रद्द हो गया। इसे लेकर भाजपा नेता व हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने तंज कसा है। उन्होंने खड़ग
.
दीपेंद्र हुड्डा नाराज नेताओं को मनाने पहुंचे थे
अंबाला कैंट से आजाद उम्मीदवार चित्रा सरवारा को कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया गया है। जिस पर विज ने कहा यह लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए करते हैं। दीपेंद्र हुड्डा अंबाला शहर में तो नाराज नेताओं को मनाने आए लेकिन कैंट में नही आए। इससे सारा विश्लेषण किया जा सकता है।
मेनिफेस्टो चोरी करने का आरोप
वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर उनका मेनिफेस्टो चोरी करने का आरोप लगाया है। जिस पर विज ने कहा कांग्रेस के कई नेता हमारे यहां माथा टेकने आए थे हो सकता है उन्होंने छपवा दिया हो। हमने कांग्रेस का मेनिफेस्टो चोरी नही किया उन्होंने हमारा मेनिफेस्टो चोरी किया है।
विज ने रिटर्निंग अधिकारी को दिया ज्ञापन
कल गरनाला गांव में मेरे कार्यक्रम का विरोध करने वाले किसान नहीं कांग्रेस के सरपंच व कार्यकर्ता हैं जिनकी हमने रिकॉर्डिंग भी चुनाव आयोग को भेजी है। और इन पर कार्रवाई की मांग भी की है। मैंने इलेक्शन कमीशन और डीजीपी हरियाणा व रिटर्निंग अधिकारी को भी सूचित कर दिया है।