श्रद्धालु ने महाकाल को चांदी का मुकुट
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों ने विभिन्न प्रकार के दान किए हैं। दिल्ली के एक भक्त ने गुप्त दान के रूप में 7163 ग्राम वजन का चांदी का जल पात्र अर्पित किया। इस पात्र की कीमत लगभग 7 लाख रुपए है।
.
सारंगपुर के भक्त अध्ययन कुमार ने पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी और श्रेयस चतुर्वेदी की प्रेरणा से चांदी का छत्र, हार और भोग पात्र भेंट किया। इन वस्तुओं का कुल वजन 112.400 ग्राम है, जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपए है। मंदिर समिति ने दानदाताओं को रसीद प्रदान की।
उज्जैन के चिकित्सा व्यवसायी श्याम माहेश्वरी ने मंदिर समिति द्वारा संचालित अस्पताल के लिए चिकित्सा उपकरण दान किए। इनमें ब्लड प्रेशर मेजरमेंट इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटर, ग्लूकोमीटर और वेइंग मशीन शामिल हैं। साथ ही उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा के लिए आवश्यक दवाएं भी प्रदान कीं। मंदिर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने दानदाता को प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।
अस्पताल के लिए चिकित्सा उपकरण दान किए।
7163 ग्राम वजन का चांदी का जल पात्र एक श्रद्धालु ने दान किया है।
चांदी का छत्र और हार भेंट किया है।