धमतरी में महानदी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मां अभियान की शुरुआत
छत्तीसगढ़ के धमतरी में महानदी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मां अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान में 10 ग्राम पंचायतों के 2 हजार से अधिक ग्रामीणों ने श्रमदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत महामाई मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद महानदी की आरती की
.
अभियान में कलेक्टर और एसपी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। सभी ने महानदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य महानदी के उद्गम स्थल को एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। यह पहल न केवल नदी के संरक्षण में मदद करेगी, बल्कि क्षेत्र के पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।
गणेश घाट से निकाली गई जल यात्रा
अभियान के पहले चरण में गणेश घाट से कर्णेश्वर महादेव धाम तक जल यात्रा निकाली गई, जिसमें लगभग 50 महिलाओं ने महानदी का जल कलश में भरकर मंदिर पहुंचाया और जलाभिषेक किया। इस अवसर पर श्रमदान में भाग लेने वाले वॉलंटियर्स को ‘मां’ अभियान के लोगो वाली टी-शर्ट और टोपी देकर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर ने इसे जनसहयोग और जनभागीदारी का उदाहरण बताया और कहा कि यह परियोजना अगले दो-ढाई वर्षों तक चरणबद्ध रूप से चलेगी। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों और जनप्रतिनिधियों की सलाह से विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है।
कलेक्टर ने कहा, महानदी केवल एक नदी नहीं, बल्कि यह हमारी आस्था, समृद्धि और जीवन से जुड़ी हुई है। इसे मां का दर्जा देना हमारी सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करता है। उन्होंने यह भी कहा कि उद्गम स्थल का विकास न सिर्फ नदी संरक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि इस क्षेत्र में पर्यटन और स्थानीय रोजगार के नए अवसर भी खोलेगा।