Homeदेशमहाराष्ट्र में पत्नी की हत्या, लाश इलेक्ट्रिक-पंप बॉक्स में ठूंसी: शरीर...

महाराष्ट्र में पत्नी की हत्या, लाश इलेक्ट्रिक-पंप बॉक्स में ठूंसी: शरीर के टुकड़े किए; भाई के कहने पर पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर किया


मुंबई12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चार दिन पहले ही दंपती बच्चों के साथ मुंबई से अपने गांव आए थे।

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद शव के टुकड़े करके इलेक्ट्रिक पंप बॉक्स में ठूंस दिया। इसके बाद खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा। घटना जिले के शिराला तालुका के मंगले गांव की है। व्यक्ति की पहचान मंगेश चंद्रकांत कांबले के रूप में हुई है। घटना के वक्त वह नशे में था।

खबर के मुताबिक चार दिन पहले ही मंगेश अपनी पत्नी प्राजक्ता और दो बच्चों के साथ मुंबई से अपने गांव मंगले आया था। वहां उसका भाई और मां पिछले 15 साल से किराये के मकान में रह रहे थे।

सभी 27 मार्च को एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। किसी बात को लेकर प्राजक्ता और मंगेश के भाई नीलेश में बहस हुई। इसके बाद नीलेश घर से चला गया लेकिन मंगेश ने पत्नी प्राजक्ता की गला घोंटकर हत्या कर दी।

बच्चा बोला- पापा ने मम्मी को पीटकर कमरे में बंद किया हत्या करने के बाद मंगेश ने पत्नी के शरीर के टुकड़े करके दूसरे में रखे मकान मालिक के इलेक्ट्रिक पंप बॉक्स में ठूंस दिया और कमरा बाहर से से बंद कर दिया। इसके बाद मंगेश ने अपने भाई नीलेश को फोन करके बताया कि वह शिराला जा रहा है और अपने भाई से कार लाने के लिए कहा।

जब भाई नीलेश घर पहुंचा तो मंगेश का छह वर्षीय बेटा रो रहा था। नीलेश ने बच्चे से रोने का कारण पूछा। बच्चे ने बताया कि पापा-मम्मी का झगड़ा हुआ था। पापा ने मम्मी को पीटकर कमरे में बंद कर दिया। जब कमरा खोला गया तो पंप बॉक्स में प्राजक्ता की लाश मिली। इसके बाद भाई के कहने पर मंगेश पुलिस स्टेशन पहुंचा और सरेंडर किया।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version