Homeउत्तर प्रदेशमहाशिवरात्रि पर गाजियाबाद में धार्मिक कार्यक्रम: ढांढनिया मचल रही रहे... लाड़ले...

महाशिवरात्रि पर गाजियाबाद में धार्मिक कार्यक्रम: ढांढनिया मचल रही रहे… लाड़ले लाल जू का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया – Ghaziabad News


गाजियाबाद में राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां प्रभात गर्ग व पूनम गर्ग द्वारा कविनगर के आपका भवन बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ले लाल जू का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महाशिवरात्रि पर

.

कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने एक दूसरे को रंग व गुलाल भी लगाया।

ठाकुर जी का श्रंगार भाेग किया

पाटोत्सव कार्यक्रम जिसमें ठाकुरजी का श्रंगार भोग किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद भजन संकीर्तन मंडली ने ठाकुरजी व प्रियाजू के भजनों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में भजनों ने ऐसा समां बांधा कि मानो भक्तों को यही ब्रज के दर्शन हो गए हो।

भजनों की लय सुनकर भक्त खुद को रोक ही नहीं सके और ठाकुरजी और प्रियाजू के सम्मुख नाचने और झूमने लगे। इसके बाद ठाकुरजी और प्रियाजू का राजभोग लगाया गया। कार्यक्रम में फूलों से भव्य रूप से भगवान का दरबार सजाया गया। बधाई गायन के दौरान फूलों और गुलाल से होली भी खेली गई। कार्यक्रम आयोजित करने वाले प्रभात व पूनम गर्ग के परिवारजनों सहित हजारों राधा कृष्ण भक्तों ने उत्सव का आनन्द उठाया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version