छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कृषि उपज मंडी पिटियाझर परिसर में सोमवार को मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। 11 फरवरी को होने वाले मतदान में जिले के 144 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 3 ह
.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने नगर पालिका परिषद के मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। उन्होंने सभी स्टालों का निरीक्षण कर मतदान कर्मियों से मुलाकात की और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिम्मेदारियों के निर्वहन का आग्रह किया।
पोलिंग बूथ के लिए मतदान कर्मी रवाना
मतदान कर्मियों ने बताया कि सामग्री प्राप्ति और रवानगी में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार साहू, रविराज ठाकुर और डिप्टी कलेक्टर सृष्टि चंद्राकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी मतदान अधिकारी अपने चुनावी कर्तव्यों के प्रति उत्साहित दिखाई दिए।