Homeमध्य प्रदेशमहिला के साथ वीडियो वायरल हुआ तो खुदकुशी कर ली: खंडवा...

महिला के साथ वीडियो वायरल हुआ तो खुदकुशी कर ली: खंडवा में युवक ने सल्फास की 9 गोलियां खाईं, 50 हजार रुपए में हुआ था राजीनामा – Khandwa News



खंडवा में एक युवक ने सल्फास की 9 गोलियां खाकर जान दे दी। मामला प्रेम-प्रसंग का है। मृतक के परिजन ने एक महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। बताया कि एक दिन पहले ही महिला ने उसे मिलने बुलाया और वीडियो बनवाकर वायरल करवा दिया। वह इसी बात से आहत

.

मृतक मूंदी निवासी मनोज (34) पिता ताराचंद चौहान जाति लाखेरा है। मनोज ने रविवार रात में सल्फास खाया। परिजन रात 10 बजे उसे मूंदी अस्पताल लेकर आए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह 5 बजे उसने दम तोड़ दिया। मनोज ने सल्फास की 9 गोलियां खाई थीं।

50 हजार रुपए दिलवाकर राजीनामा कराया बड़े भाई रूपेश का कहना है कि, मुस्लिम समाज की एक महिला है, जो रनगांव की रहने वाली हैं। वह शादीशुदा है, भाई मनोज भी शादीशुदा था। दोनों में प्रेम-प्रसंग था, सालभर पहले उस महिला ने मनोज पर छेड़छाड़ का मुकदमा करवा दिया। तब मुस्लिम समाज के लोगों ने 50 हजार रुपए दिलवाकर राजीनामा करा दिया। लेकिन बाद में भी महिला उसे परेशान करती रही।

इधर, मनोज हाट बाजार में चश्मे-बेल्ट की दुकान लगाता था। वह रविवार के दिन भी नर्मदानगर के हाट बाजार से लौटा था। हमने मोबाइल पर देखा कि उसी मुस्लिम महिला के साथ वह किसी पार्क में बैठकर बात कर रहा है। मनोज घर आया तो हमने उसे वीडियो बताया और पूछा कि ये सब क्या है। वह कहने लगा कि मुझे ब्लेकमैल किया जा रहा है। कुछ देर बाद मनोज का बेटा मेरे घर आया और बताया कि पापा ने जहर खा लिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version