बिलासपुर जोन में महिला कोच से 75 पुरुष यात्रियों को पकड़ाए
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में महिला सुरक्षा अभियान के दौरान 75 पुरुष यात्रियों को महिला कोच से पकड़ा गया है। रेलवे सुरक्षा बल ने 18 अप्रैल से यह विशेष अभियान शुरू किया है। अकेले 24 अप्रैल को महिला कोच में अनाधिकृत रूप से सफर कर रहे इन पुरु
.
रेलवे एक्ट के तहत ट्रेनों में दिव्यांग और महिलाओं के लिए आरक्षित स्थान में अनाधिकृत यात्रा करने वालों पर धारा 155 और 162 के तहत कार्रवाई की जाती है। पकड़े गए यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
34 अवैध वेंडरों को भी पकड़ा
इसी अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने यात्री ट्रेनों और स्टेशन परिसर से 34 अवैध वेंडरों को भी गिरफ्तार किया है। इन वेंडरों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्रवाई की गई है।
साथ ही, साउथ बिहार एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13288) में OBHS स्टाफ की विशेष जांच के दौरान एक कर्मचारी के पहचान पत्र में कमी पाए जाने पर भी कार्रवाई की गई। रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।