Homeहरियाणामहेंद्रगढ़ में घर से आईटीआई आ रहे छात्र का एक्सीडेंट: प्रथम...

महेंद्रगढ़ में घर से आईटीआई आ रहे छात्र का एक्सीडेंट: प्रथम ईयर में पढ़ रहा था, होश आया तब जयपुर में इलाज चल रहा था – Mahendragarh News



हरियाणा के महेंद्रगढ़ में घर से आईटीआई आ रहे एक छात्र का एक्सीडेंट हो गया। जयपुर में इलाज के बाद गुरुवार सदर थाना पुलिस में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

.

गांव गहली निवासी 22 वर्षीय राहुल ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह डेरोली अहीर आईटीआई में पढ़ाई करता है। वह फर्स्ट ईयर का छात्र है। 25 मार्च को वह सुबह लगभग 7:50 पर अपने घर से आईटीआई के लिए निकला था। करीब 8:20 पर उसने घरसू बस स्टैंड से ऑटो लिया और नसीबपुर मोड पर पहुंचा।

नसीबपुर मोड़ से बस में बैठ गया। बस में उसके अन्य साथी भी मौजूद थे। फिर वह कूक्सी मोड पर अपने साथी अंकित के साथ बस से उतरा। हम कूक्सी मोड़ से डेरोली अहीर आईटीआई की तरफ चल पड़े। उसके साथ उसके एक- दो अन्य साथी भी थे। उसके बाद उसे पता नहीं कि उसके साथ क्या हुआ। जब उसे होश आया तब वह राजस्थान के जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती था और उसके माता-पिता उसके साथ थे।

उसके पिता जगविंदर ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया था फिर उसके दोस्त नीरज, मनजीत व जतिन वासी छिल्लरो का फोन आया उसका हाल-चाल जानने के लिए। उसे पता नहीं की उसका एक्सीडेंट किस वाहन से हुआ था। उसका पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएं। उसने अपना बयान गांव गहली में पुलिस को गुरुवार लिखवा दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version