परिजनों के बयान दर्ज करते हुए पुलिस।
महेंद्रगढ़ में पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत। जबकि दूसरा गंभीर घायल। दोनों शादी से वापस घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
.
हादसा जाटवास मोड़ के पास सोमवार देर रात हुआ है। मृतक की पहचान राहुल के नाम से हुई। जबकि मोहित को गंभीर हालत में हायर सेंटर रोहतक रेफर किया गया है।
गांव खातोद निवासी प्रदीप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 9 दिसंबर की रात को वह गांव जाजंडियावास में एक शादी के प्रोग्राम से अपने घर वापस आ रहा था। उसके आगे मोहित व राहुल बाइक पर चल रहे थे।
जब हम जाटवास मोड़ से पहले बजरी-रोड़ी के स्टॉक के पास पहुंचे, तो मोहित व राहुल लघु शंकर करने के लिए रुक गए। लघु शंका करके अपनी साइड में खड़ी मोटरसाइकिल के पास आ रहे थे। तभी सामने से एक पिकअप ने राहुल व मोहित को टक्कर मार दी।
पिकअप ड्राइवर फरार
पिकअप ड्राइवर ने एक बार अपनी पिकअप को रोका, उसके बाद वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके से किसी ने डायल-112 व एम्बुलेंस को फोन किया। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को उठाकर महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया व मोहित को अधिक चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रोहतक रेफर कर दिया