चोरी के बाद घर में खुली पड़ी अलमारी
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रात के समय एक मकान में चोरी हो गई। चोर मकान से 60 हजार कैश और दो चांदी की पाजेब ले गए। पिता प्रयागराज कुंभ नहाने गया हुआ है। बेटे ने कनीना सदर थाना पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है।
.
गांव बाघोत निवासी मनजीत ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि उसके घर में मंगलवार व बुधवार की रात चोरी हो गई। जब वह सुबह उठा तब उसे पता चला कि घर में चोरी हुई है। घर में समान चेक किया तब उन्हें पता चला कि अलमारी में रखें 60 हजार रुपए व दो चांदी की पाजेब नहीं मिली चोरी हो गई।
चोरी के बाद सामान जांच करते मनजीत
60 हजार रुपए और दो जोड़ी चांदी की पाजेब ले गए
उसने बताया कि मंगलवार को उसके पिता लीलाराम प्रयागराज कुंभ मेले में नहाने के लिए गए हुए हैं। घर पर वह और उसकी मां सुशीला थी। हम मां बेटे रात को बैठक में सोए हुए थे। हमारे नजदीक कमरों में चोर घुसे और घर से 60 हजार रुपए और दो जोड़ी चांदी की पाजेब ले गए।
सुबह उठे तब पता चला चोरी का
मनजीत ने बताया कि वह जब सुबह पशुओं को चारा डालने के लिए उठा तब उसने अपने दोनों कमरों के गेट खुले हुए देखें और सामान बिखरा हुआ मिला। तब उसके होश उड़ गए कि यह दोनों कमरों के गेट कैसे खुले हुए हैं l उसके पिता के कुंभ जाने के बाद पीछे से घर में यह चोरी हो गई। एक दो रोज में उसके पिता प्रयागराज कुंभ से वापस आएंगे। उसने इसकी शिकायत थाना में दे दी है।