Homeबिहारमां की फटकार पर बेटी ने की आत्महत्या: मोबाइल चलाने की...

मां की फटकार पर बेटी ने की आत्महत्या: मोबाइल चलाने की लत से परेशान थे पैरेंट्स, गुस्से में आकर फंदे से लटकी किशोरी – Purnia News


पूर्णिया में मां की फटकार पर बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां बेटी के मोबाइल चलाने की बुरी आदत से परेशान थी और इसी से नाराज होकर बेटी को डांट लगाया था। मां के घर से बाहर निकलते ही लड़की कमरे में गई और ये खौफनाक कदम उठा लिया। जैसे ही मां बाहर

.

हादसे के बाद परिजन किशोरी को लेकर पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना मधुबनी इलाके में घटी है। मृतका काजल कुमारी (17) है। परिजनों ने शव के पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया है।

मां ने मोबाइल चलाने की बुरी लत के कारण फटकार लगाई थी।

सफाई के लिए मां ने कहा था

किशोरी के पिता सन्नी राय ने बताया कि घर में सामान बिखड़ा पड़ा था, मां रानी देवी ने बेटी को घर की साफ सफाई के लिए कहा था। इस काम को पूरा करने के बाद खाना बनाना था। मां जब बाजार से घर लौटी, किशोरी मोबाइल चलाने में मशगूल थी। इसी से गुस्साई मां ने बेटी को जोरदार फटकार लगाई थी। इन सब के बाद पड़ोसी के बुलाने पर मां कुछ मिनटों के लिए घर से बाहर गई थी। इसी बीच मौका पाकर गुस्साई किशोरी ने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया।

बेटी को कमरे में झूलता देखा मां ने जोरदार आवाज लगाई, जिसके बाद घर के बाकी सदस्य मौके पर पहुंचे और आनन फानन में किशोरी को GMCH पूर्णिया लाया गया। जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर लिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version