संतोष पानी भरे खदान में कूद गया और उसकी मौत हो गई।
बोकारो के चीरा चास कुंज विहार में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 40 वर्षीय संतोष पांडे ने अपनी मां के अंतिम संस्कार के बाद खदान में कूदकर जान दे दी। घटना बुधवार की है।
.
संतोष की मां का अंतिम संस्कार चास के गरगा नदी के तट पर किया गया। वहां से घर लौटने के बाद संतोष ने परिजनों को कहा- ‘मेरी मां नहीं रही, तो मैं भी नहीं रहूंगा।’
पत्नी ने पैर पकड़ा पर वो नहीं माना
इसके बाद वे घर के पास स्थित पुराने पत्थर की खदान की तरफ भागा। पत्नी ने उसे रोकने की कोशिश की। उसका पैर भी पकड़ा, लेकिन वे नहीं रुका और संतोष पानी भरे खदान में कूद गया।
पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने संतोष को खदान से बाहर निकाला। तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।