Homeदेशमां-बेटे ने कुत्ते के तीन पपीज को मार डाला: मुरैना में...

मां-बेटे ने कुत्ते के तीन पपीज को मार डाला: मुरैना में महिला ने डंडे से पीटा, बेटे ने पैरों से किक मारी; केस दर्ज – Morena News


अरमान और उसकी मां सलमा के पपीज को पीटते हुए वीडियो सामने आए हैं।

मुरैना में मां-बेटे ने तीन पपीज की पीट-पीटकर जान ले ली। मां ने उन्हें डंडे से मारा जबकि बेटे ने पैर से किक मारते हुए धकेला।

.

वारदात महावीरपुरा इलाके में मंगलवार की है। इसके वीडियो भी सामने आए हैं। कोतवाली के एसआई शिवम चौहान ने बताया कि पशु प्रेमियों की शिकायत पर आरोपी अरमान खान और उसकी मां सलमा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

वीडियो में डंडे से पीटती दिख रही महिला घटना के एक वीडियो में दिख रहा है कि सलमा ने पपीज को डंडे से धकेला। फिर पीटना शुरू कर दिया। पपीज चिल्लाते रहे और आखिरकार दम तोड़ दिया। दूसरे वीडियो में अरमान पपीज को पैरों से किक मारता दिखाई दे रहा है।

वीडियो उनके घर के सामने रहने वाले महिला ने अपने मोबाइल से बनाए हैं।

घर के दरवाजे के पास बैठे रहते थे पपी पुलिस के मुताबिक, सलमा और अरमान के घर के पास एक मादा कुत्ते ने कुछ पपीज को जन्म दिया था। वे उनके दरवाजे के पास बैठे रहते थे। घरवालों को ये पसंद नहीं था। उनको लगता था कि पपीज उनके घर के सामने गंदगी करते हैं।

देखिए, घटना की तीन तस्वीरें

सलमा ने पपीज को डंडे से पीटा। वे तड़पने लगे।

अरमान ने पपीज को पैर से किक मारकर उछाल दिया।

घायल तीन पपीज ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।

गऊ रक्षा समिति के सदस्य पहुंचे थाने घटना का वीडियो सामने आने के बाद गऊ रक्षा समिति के सदस्य हेमू पंडित और उनके साथी मंगलवार शाम को कोतवाली पहुंचे। मामले की शिकायत की। इस पर पुलिस ने सलमा और अरमान के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।

कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र यादव ने कहा- तीनों पपी का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। इसके बाद आरोपियों को नोटिस दिया जाएगा, फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पशु प्रेमियों के शिकायती आवेदन पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ये खबर भी पढे़ं…

कुत्ते को डायल-100 से कुचलने का वीडियो

रीवा में डायल-100 कुत्ते को रौंदते हुए निकल गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। बुधवार को इसका वीडियो वायरल हुआ। एनिमल और डॉग लवर ने घटना पर कड़ा विरोध जताया है। वह ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों पर जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एसपी ने मामले को बढ़ता देख जांच के निर्देश दिए हैं।​​ पढे़ं पूरी खबर…​​​​​



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version